अमेरिका। अमेरिका ने यूक्रेन में रह रहे अपने सभी नागरिकों से तुरंत लौटने को कहा है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने यह कदम रूस की ओर से सैन्य कार्रवाई के बढ़ते खतरों को देखते हुए की गई है। बाइडन ने कहा कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो वह अमेरिकियों को बचाने के लिए सेना नहीं भेजेंगे।
उन्होंने चेताया है कि इस क्षेत्र में हालात तेजी से बदल सकते हैं। रूस ने यूक्रेन की सीमा पर एक लाख सैनिकों की तैनाती की है लेकिन वह हमले की योजना से इनकार कर रहा है।

यूक्रेन का आरोप है कि रूस ने उसका समुद्री रास्ता रोक दिया है। उधर, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि यूरोप के लिए बीते कई दशकों में ये सबसे बड़ा सुरक्षा संकट है।