नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने आम आदमी पार्टी की पूर्वी दिल्ली से निगम पार्षद गीता रावत को गिरफ्तार कर लिया है। घूसखोरी के इस मामले में गीता रावत और एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।
आरोप है कि एक व्यक्ति से अपने घर पर छत डालने के बदले 20 हजार रुपये की घूस मांगी गई थी। गीता रावत वेस्ट विनोद नगर से पार्षद हैं, जो दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में आता है।
बताया जा रहा है कि गीता रावत के पास रिश्वत की कमाई एक मूंगफली वाले के माध्यम से जाती थी। जांच एजेंसी मूंगफली विक्रेता सनाउल्लाह और निगम पार्षद गीता रावत को अपने साथ ऑफिस ले गई।