नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस ने सोमवार को उन लोगों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। जो लोग 26 जनवरी (बुधवार) को राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कि राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड रोधी पूर्ण टीकाकरण करा चुके लोगों को ही शिरकत करने की इजाजत है। इसके अलावा 15 साल से कम उम्र के बच्चों को कार्यक्रम में आने की अनुमति नहीं है।
पुलिस के अनुसार लोगों को 26 जनवरी को राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मास्क लगाने, एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखने समेत कोविड संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा कि समारोह में शामिल होने के लिए “जरूरी है कि कोविड रोधी टीके की दोनों डोज लगवाई गई हों।
वहीं, आने वाले मेगमानों से आग्रह है कि वे अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि 15 साल से कम उम्र के बच्चों को समारोह में आने की इजाजत नहीं है। गौरतलब है कि कोविड रोधी टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था और इस महीने से यह 15-18 साल के उम्र के किशोरों के लिए भी शुरू कर दिया गया है।