वाइब्रेंट गुजरात समिट टला, नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की भारत यात्रा रद्द

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने अपनी भारत यात्रा रद्द कर दी है और ऐसा ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ के टलने के चलते हुआ। गुजरात में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए इस समिट को टाल दिया गया है।

सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिसंबर को उद्घाटन करने वाले थे, जिसमें शिरकत के लि नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा भारत आ रहे थे। पिछले साल दिसंबर में ग्लासगो जलवायु सम्मेलन के दौरान नरेंद्र मोदी ने देउबा को भारत आने का न्यौता दिया था।