मुंबई। ‘बिग बॉस’ के 15वें सीजन का अंत हो गया है। इसी के साथ ‘बिग बॉस 15’ का खिताब टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने जीत लिया है। उन्हें ट्रॉफी के साथ-साथ इनाम के तौर पर 40 लाख रुपये भी मिले हैं। टॉप-5 में तेजस्वी, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट के बीच ‘बिग बॉस 15’ की ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा हुई। टॉप-3 में तेजस्वी, करण और प्रतीक बचे थे।
बता दें, तेजस्वी टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने ‘स्वरागिनी’, ‘पहरेदार पिया की’, ‘कर्ण संगिनी’, और ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ जैसे टीवी शोज में काम किया है। वह स्टंट पर आधारित शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में नजर आई थीं। तेजस्वी ने टीवी शो ‘संस्कार’ में भी काम किया था। उन्हें सबसे अधिक शोहरत ‘पहरेदार पिया की’ से मिली थी।