दिवगंत एक्‍टर सुशांत सिंह पर बनी फि‍ल्म ‘शशांक’ का ट्रेलर रिलीज, देखें यहां

मनोरंजन
Spread the love

अनिल बेदाग

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से उनके प्रशंसकों में निराशा के साथ ही बॉलीवुड में कई अहम सवाल शुरू हो गए। पिछले साल उनकी जीवन से प्रभावित फि‍ल्म ‘शशांक’ की घोषणा हुई थी। फिल्म बनकर तैयार हैं। इसका ट्रेलर अभिनेता सुशांत सिंह के जन्मदिन पर रिलीज किया गया।

बॉलीवुड में नेपोटिज्‍म, माफिया गैंग, नशे और मशहूर स्टार सुशांत सिंह राजपूत के हालिया संदिग्ध हालत में हुई मृत्योपरांत उनसे प्रभावित फि‍ल्म शशांक लगातार खबरों में है। सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फि‍ल्म के बहिष्कार के लिए सोशल मीडिया पर एक अपील भी की है। अब कई कानूनी रुकावटों के बाद यह फि‍ल्म रिलीज होगी। फि‍ल्म में शशांक का किरदार निभाने वाले अभिनेता रवि सुधा चौधरी बताते हैं कि हम सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर फि‍ल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए उन्हें भावुक होकर याद कर रहे हैं। वक्त तेजी से आगे बढ़ता हैं, लेकिन सुशांत सिंह के साथ जो हुआ वह बॉलीवुड की छवि को बहुत नकारात्मक बनाता है। यह फि‍ल्म कई राज से पर्दा उठाएगी।

फि‍ल्म के निर्माता मारुत सिंह एवं रमेश परमार ने बताया कि‍ फि‍ल्म में आर्य बब्बर एक बड़े फि‍ल्म निर्माता का किरदार निभा रहे हैं। हम किसी प्रसिद्ध निर्माता का नाम नहीं लेना चाहते है, लेकिन बॉलीवुड में बड़े प्रोड्यूसर, स्टूडियो मिलकर माफिया नेटवर्क चलाते हैं। आउटसाइडर्स एक्टर्स और डायरेक्टर्स को आगे नहीं आने देते। फिल्म शशांक में बॉलीवुड के इस काले पक्ष को दिखाया जाएगा।

रुद्रांश सिने क्राफ्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, रोर फिल्म्स, सनोज मिश्रा फिल्म्स और परमार पिक्चर के बैनर तले फि‍ल्म शशांक के निर्माता रवि सुधा चौधरी, मारुत सिंह और सह-निर्माता रमेश परमार एवं संजय धिमान हैं। फि‍ल्म का निर्देशन सनोज मिश्रा ने किया है।

फि‍ल्म में प्रमुख किरदार में आर्य बब्बर, रवि सुधा चौधरी, राजवीर सिंह, अपर्णा मलिक, मुस्कान वर्मा, वरूण जोशी, संजू सोलंकी, आदित्य रॉय नजर आयेंगे। कोरोना के चलते फि‍ल्म के प्रदर्शन की तारीख अभी निश्चित नहीं हैं। हालांकि महामारी पर नियंत्रण रहने पर फि‍ल्म मार्च महीने में सिनेमागृह में प्रदर्शित होगी।

यहां देखें

https://youtu.be/ZLSkvzhqMhw