आज 85 प्रतिशत एमबीबीएस सीटों पर नामांकन के लिए जारी होगा मेरिट लिस्ट

देश बिहार
Spread the love

पटना। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) सोमवार को राज्य के मेडिकल कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी करेगा। मेरिट लिस्ट के बाद ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे पहले विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार किया। इसी आवेदन के तहत बीसीइसीइबी मेरिट लिस्ट तैयार करने में जुटा है। मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

इस बार सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1151 सीटों पर एडमिशन होगा। वहीं प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 900 सीटें पर एडमिशन होना है। स्टूडेंट्स bceceboard.bihar.gov.इन पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. एडमिशन के लिए ऑफलाइन काउंसिलिंग शुरू हो गई है। काउंसिलिंग की प्रक्रिया 29 जनवरी तक जारी रहेगी। इधर 24 जनवरी को च्वाइस लॉकिंग, 27 से 28 जनवरी को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस एवं चयनित विद्यार्थियों को 29 जनवरी को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा।

यह पूरी प्रक्रिया एमसीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन होगी। विद्यार्थियों को 30 जनवरी से चार फरवरी तक आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिर्पोिर्टंग कर एडमिशन ले लेनी होगी। देश में एमबीबीएस व समकक्ष सीटों पर इसके तहत एडमिशन ले सकते हैं।