खूंटी। झारखंड के खूंटी जिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्र स्थित रेगरे के समीप से पुलिस ने पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, .303 बोर की दो गोलियां, 7.62 बोर की दो गोलियां, दो पर्चे, तीन चंदा रसीद और दो मोबाइल जब्त किया है।
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पीएलएफआई के संगठन का विस्तार करने और लेवी वसूलने के लिए अन्य चार-पांच सहयोगियों के साथ नक्सली एकत्र हुए थे। खूंटी से गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों में बकसपुर ठुरवाटोली निवासी मनोज बारला, साकेटोली निवासी चंद्र किशोर गोप और स्टेशन टोली निवासी भेंगरा बारला शामिल हैं। एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस को जरियागढ़ के रेगरे के पास उग्रवादियों के एकत्र होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी। इनमें तीनों उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि पीएलएफआई के संगठन का विस्तार करने और लेवी वसूलने के लिए अन्य चार-पांच सहयोगियों के साथ एकत्र हुए थे। वे पिछले दिनों लापा बड़काटोली में चबूतरा निर्माण कार्य में लगे ग्रामीण तिलक साहू के साथ मारपीट करने की घटना में भी शामिल थे। गिरफ्तार चंद्र किशोर गोप का पूर्व का भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ कर्रा थाने में कांड दर्ज है। गिरफ्तारी अभियान में एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, जरियागढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक उत्तम कुमार, दिनेश कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे।