वोटर लिस्ट और कोविड वैक्सीनेशन पर थी बैठक, गायब रहे कई बीएलओ

झारखंड
Spread the love

  • कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन का लक्ष्य तय

योगेश कुमार पांडेय

जमुआ (गिरि‍डीह)। वोटर लिस्‍ट और कोविड वैक्‍सीनेशन को लेकर जमुआ प्रखंड सभागार में शुक्रवार को महत्‍वपूर्ण बैठक थी। इसमें आधे दर्जन से अधिक बीएलओ गायब रहे। सभी को शो कॉज नोटिस किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार और प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दूबे ने कोविड टास्क फोर्स एवं बीएलओ के साथ संयुक्त बैठक की।

बैठक में बीडीओ ने उपस्थित कर्मियों से कहा कि 20 जनवरी तक हर हाल में कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्‍य पूरा करें। जरूरत पड़ी तो अलग से और कर्मियों को भी लगाया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि अपने-अपने केंद्रों पर हर हाल में सौ से अधिक लोगों को वैक्सीन दें। अगर केंद्र पर लोग वैक्सीन लगवाने नहीं आते हैं तो उसका घर पहुंच जाए या कहीं काम कर रहे हैं तो वहीं पहुंच कर वैक्सीन लगाने का कार्य करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बीडीओ ने आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी की भी समीक्षा की। उपस्थित बीएलओ से संबंधित बूथ के बारे ने जानकारी हासिल की। शीघ्र वोटर लिस्ट का प्रकाशन एवं विखंडन का कार्य करते हुए रिपोर्ट प्रखंड को सौंपने का निर्देश दिया। बैठक में 43 बीएलओ द्वारा रिपोर्ट जमा नहीं किये जाने पर बीडीओ ने नाराजगी जताई। कहा कि 24 घंटे में रिपोर्ट जमा करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले आधे दर्जन से अधिक बीएलओ को शो कॉज करने की बात कही।

बैठक में बीडीओ अशोक कुमार एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश दुबे सहित पंचायती राज पदाधिकारी यमुना हजाम, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यासागर मेहता, बीसी नीरज कुमार, वीएलडब्‍ल्‍यू रजनीश कुमार, रेणु यादव, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर अर्चना कुमारी, सीआरपी रघुनाथ वर्मा और कोविड एवं चुनाव कार्य में लगे सभी कर्मी उपस्थित थे।