प्लेन की ट्रेन से हो गई टक्कर, देखें ये भयानक वीडियो…रौंगटे हो जाएंगे खड़े

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। अक्सर हम फिल्मों में किसी की जान बचने के ऐसे सीन देखते हैं, जहां 2 सेकेंड की भी देरी बड़े हादसे के लिए काफी होती है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में ऐसा ही फिल्मी सीन दिखाई दिया, जो स्क्रिप्टेड नहीं होकर असल था।

यहां एक प्लेन रेल की पटरी पर क्रैश हो गया और उसका पायलट प्लेन के अंदर ही बदहवाश होकर फंसा हुआ था। इस दृश्य में और भी ज्यादा मुश्किल तब पैदा हो गई, जब सामने से धड़धड़ाती हुई ट्रेन चली आ रही है। पुलिस वाले मौके पर पहुंच चुके थे और उन्होंने ट्रेन को आते देखने के बाद अपना दम झोंक दिया, ताकि पायलट की जान बचाई जा सके।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक क्रैश हुआ प्लेन कैलिफोर्निया के पैकोइमा से उड़ा था, लेकिन कुछ तकनीकी खराबी के चलते थोड़ी दूर जाकर ही क्रैश हो गया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में क्रैश विमान को पटरियों पर गिरा देखा जा सकता है। साथ ही कुछ पुलिसवालों को ट्रेन आने से पहले पायलट को निकालने के लिए जूझते हुए देखा जा सकता है।

इसी वक्त दूसरी तरफ से आती हुई ट्रेन को देखकर पुलिसवाले और भी ज्यादा जल्दबाज़ी में हैं, जबकि प्लेन का पायलट पूरी तरह बदहवास लग रहा है। काफी जद्दोज़हद के बाद पुलिसवालों ने किसी तरह पायलट को बाहर निकाला। वे उसे खींचकर दूसरी तरफ ले ही जा रहे थे, इसी बीच पीछे से ट्रेन के गुजरने का क्लिप भी आप देख सकते हैं।