अवनीश कुमार
फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में चुनाव आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ रही है। आचार संहिता लागू होने के बाद भी शहर के इक्का-दुक्का स्थानों में एक सार्वजनिक पेट्रोल पम्प पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चित्र वाली उज्ज्वला योजना की बड़ी होर्डिंग नहीं हटाई गयी है। यह लोगों में चर्चा का विषय बन गया।

विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार से सूबे में आदर्श आचार संहित लागू हो गई है। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में सपा-भाजपा व अन्य राजनैतिक दलों के लगे बैनर-पोस्टर और होर्डिंगों को हटवाया गया। इस क्रम में फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ युग्म शहरों में नगर बोर्ड, मुख्य मार्ग टाउनहाल-पक्कापुल-चौक-नेहरू रोड-लालगेट और फतेहगढ़ के सभी तिराहों-चौराहों व अन्य मार्गों के बिजली पोलों से इसे हटाया गया।
सभी मार्गों पर सभी राजनैतिक दलों के बैनर पोस्टर और होर्डिंग हटाये जाने के बाद भी शहर की ठण्डी सड़क स्थित एक पेट्रोल पम्प पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चित्र वाली उज्ज्वला योजना की बड़ी होर्डिंग लगी हुई है। इसे नहीं हटाया गया है। यह पेट्रोल-डीजल लेने आने वाले ग्राहकों में चर्चा का विषय बन गया है।