रांची। चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्सक डॉ. नीलिमा कुमारी के अपहरण व दो लाख पचास हजार रुपये फिरौती वसूले जाने के मामले का लातेहार पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में शातिर ठग धुर्वा रांची से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
चंदवा सीएचसी की महिला चिकित्सक नीलिमा कुमारी को 12 जनवरी को एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने को डब्ल्यूएचओ का डॉक्टर बताकर महिला चिकित्सक के क्वार्टर में प्रवेश किया था। फिर एसीबी अधिकारी बन करप्शन का भय दिखाकर अपनी कार में बैठा रांची-रामगढ़ होते वापस चंदवा लाकर चिकित्सक के चंदवा एसबीआई खाते से ढाई लाख रुपए वसूल कर फरार हो गया था।
रविवार को एसपी अंजनी अंजन ने प्रेसवार्ता कर बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए एसडीपीओ संतोष मिश्रा व चंदवा थानेदार आशुतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर ओडिशा व रांची में छापेमारी की गई। इस छापेमारी में रांची धुर्वा से महिला चिकित्सक डॉ. नीलिमा कुमारी के अपरहणकर्ता को गिरफ्तार किया गया। अपराधी ने पुलिस को ओडिशा के भद्रक जिले के बोंथ थाना क्षेत्र के बारपदा गांव निवासी भागीरथी सेठी उर्फ स्मिथ सेठी पिता अभिराम सेठी का निवासी बताया है।
एसपी ने आगे बताया कि अभियुक्त लातेहार, चंदवा, बालूमाथ, नेतरहाट, जमशेदपुर समेत कई जिलों में चिकित्सक का फर्जी सर्टिफिकेट रहने पर डरा धमका कर पैसे लेता था।