मुंबई। मुंबई पुलिस के सामने बॉलीवुड कास्टिंग काउच का एक ताजा मामला सामने आया है। इस मामले पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर आरोप है कि फिल्मों में कास्ट करने के बदले उसने एक अभिनेत्री के साथ शारीरिक संबंध बनाने की मांग रखी।
खबर के मुताबिक, पुलिस ने महाराष्ट्र के टिटवाला इलाके से डायरेक्टर को कास्टिंग काउच मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, डायरेक्टर ने अभिनेत्री से अंतरंग तस्वीरों की मांग की थी। इतना ही नहीं जब अभिनेत्री ने संबंध बनाने से मना कर दिया तो डायरेक्टर ने इन फोटोज को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी।
जिसके बाद अभिनेत्री ने पुलिस में शिकायत की, तब पुलिस ने डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस ने अभिनेत्री और डायरेक्टर दोनों के नाम को सार्वजनिक नहीं किया गया है।