बगहा (बिहार)। कोरोना के कारण स्कूल बंद है। यहां शिक्षक गलत काम कर रहे थे। अचानक ग्रामीण पहुंच गये। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। उन्होंने जमकर हंगामा किया। कुछ शिक्षकों की धुनाई भी कर दी। यह मामला बिहार के बगहा का है।
सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले को रोकने के लिए स्कूलों को बंद कर दिया है। इसका फायदा शिक्षक उठा रहे थे। यह मामला बगहा दो प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हरहवा टोला का है। यहां शिक्षक चावल चोरी कर रहे थे। अचानक ग्रामीण पहुंच गए। उन्होंने शिक्षकों की पकड़कर धुनाई कर भी दी।
शिक्षक स्कार्पियो लेकर स्कूल पहुंचे थे। मध्याह्न भोजन का चावल लादकर भागने की फिराक में थे। इस बीच ग्रामीण स्कूल में पहुंचकर हंगामा करने लगे। आनन फानन में चावल उतारकर शिक्षक भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान गुरुजी पर ग्रामीणों ने चप्पल की बौछार कर दी।
चावल चोरी और पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसकी सूचना बगहा के एसडीएम दीपक मिश्र को मिली। उन्होंने बीईईओ से जांच कर रिपोर्ट तलब की है।