सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्‍ट्र के 12 विधायकों का निलंबन किया रद्द, फडणवीस ने ये कहा

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा से 12 भाजपा विधायकों के एक साल के निलंबन को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया। पीठासीन अधिकारी के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के आरोप में विधायकों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में आया था।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के असंवैधानिक रवैये को एक तरह से थप्पड़ जड़ा है। 12 विधायकों को निलंबित करके एक अप्राकृतिक बहुमत बनाने की कोशिश की गई थी।