मुंबई। मुंबई में गणतंत्र दिवस पर मलाड के एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नामकरण टीपू सुल्तान के नाम पर करने को लेकर बखेड़ा शुरू हो गया है। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के इस फैसले का जमकर विरोध कर रही है।
बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकताओं ने बीएमसी के इस फैसले के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन किया। उधर, शिवसेना सांसद संजय राउत कहना है कि बीजेपी को लगता है कि इतिहास की जानकारी उसे ही है।
राउत ने कहा कि हमें टीपू सुल्तान के बारे में पता है। हमें बीजेपी से ये जानने की आवश्यकता नहीं। राज्य सरकार निर्णय लेने में सक्षम है। बकौल राउत, नया इतिहास मत लिखिए। आप दिल्ली में इतिहास बदलने की कोशिश करते रहिए, लेकिन आप सफल नहीं होंगे।