‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ ने भारत में कर डाली 200 करोड़ रुपये की कमाई

देश
Spread the love

नई दिल्ली। हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ को भारत में हिन्दी अग्रेंजी, तेलुगु और तमिल भाषा में 16 दिसंबर को रिलीज किया गया था। दर्शकों के बीच खासी लोकप्रियता के चलते टॉम हॉलैंड की इस फिल्म ने भारत में 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

बता दें, कोरोना महामारी की विपरीत परिस्थितियों में किसी हॉलीवुड फिल्म के लिए यह एक बड़ी सफलता है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 18वें दिन यह उपलब्धि हासिल की है। फिल्म ने अबतक कुल 202.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ यह उपलब्धि हासिल करने वाली मार्वल स्टूडियो की तीसरी सुपर हीरो फिल्म बन गई है।

इससे पहले मार्वल स्टूडियो की फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ ने अपनी रिलीज के पांच दिनों में 215.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वार’ ने भी अपनी रिलीज के 13 दिनों में 200.39 करोड़ रुपये की कमाई का रिकॉर्ड बनाया था।