रांची। रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में 362 व शहरी क्षेत्र में 409 होमगार्ड के चयन का विज्ञापन पूर्व में निकाला गया था। इसके विरुद्ध रांची के ग्रामीण के लिए 528 व शहरी के लिए 510 अभ्यर्थियों की मेधा सूची प्रकाशित की गई थी। वहीं इटकी व नगड़ी प्रखंड में भी मेधा सूची प्रकाशित की गई थी, जबकि दोनों प्रखंडों का विज्ञापन प्रकाशित ही नहीं किया गया था। इसके आधार पर गृह विभाग ने इटकी एवं नगड़ी प्रखंड की मेधा सूची को निरस्त कर दिया है।
वहीं शहरी क्षेत्र की प्रकाशित अतिरिक्त मेधा सूची को भी निरस्त किया गया है। इस तरह शहरी क्षेत्र में 101 व ग्रामीण क्षेत्रों में 156 होमगार्ड के चयन को निरस्त किया गया है। पूर्व में रांची जिला अंतर्गत विज्ञापन संख्या 01/2016 की रिक्तियों के विरुद्ध जो मेधा सूची रांची के तत्कालीन उपायुक्त ने निकाला था, उसे रद्द करने की अनुशंसा होमगार्ड के पूर्व डीजी एमवी राव की ओर से गृह विभाग से की गई थी। इस पर गृह विभाग के प्रधान सचिव के स्तर पर समीक्षा की गई।
इसके आधार पर विभाग की ओर से आदेश पारित किया गया कि विज्ञापन संख्या 01/2016 के तहत जो विज्ञापन प्रकाशित किया गया था, उसी के आधार पर प्रशिक्षण में भेजने का आदेश विभाग के संयुक्त सचिव सतीश कुमार की ओर से होमगार्ड डीजी को दिया गया है।