राकेश टिकैत ने शुभकामनाएं देते हुए कह दिया- योगी जी प्रधानमंत्री बन जाएं, मोदी जी राष्ट्रपति बन जाएं

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि पीएम मोदी को राष्ट्रपति बन जाना चाहिए और उनकी जगह योगी को प्रधानमंत्री बन जाना चाहिए। टिकैत ने ये बातें एक न्यूज चैनल के मंच पर कहीं। जब उनसे सवाल किया गया था कि क्या योगी आदित्यनाथ दोबारा यूपी के सीएम बनेंगे? इस सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा, ”उन्हें (योगी) प्रधानमंत्री बन जाने दीजिए, प्रदेश में मत उलझाइए। ये प्रधानमंत्री (मोदी) बीच में हटेंगे, ये बनेंगे राष्ट्रपति, योगी जी प्रधानमंत्री बन जाएंगे। प्रदेश खाली हो जाए, यहां कोई और देखेगा.”?

वहीं, जब टिकैत से पूछा गया कि यूपी के लिए कौन सी सरकार अच्छी है? इस पर टिकैत ने कहा कि अगर आंदोलन मजबूत होगा तो सब सरकारें ठीक काम करेंगी। बंगाल चुनाव में राकेश टिकैत ने आंदोलन कर बीजेपी के खिलाफ वोट करने की अपील की थी। साथ ही मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत से बीजेपी के खिलाफ वोट की चोट करने की आवाज भी उठी थी।

इसी से जुड़ा सवाल जब यूपी चुनाव को लेकर किया गया तो टिकैत ने कहा कि जनता को सब पता है किसको कहां वोट देना है, ये केस निपटाएंगे। वहीं, अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने के ऑफर पर राकेश टिकैत ने कहा कि उनसे मीडिया ने कहलवा लिया था, उनका धन्यवाद है। हम चुनाव नहीं लड़ेंगे।