कोरोना की तीसरी लहर पर मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक आज

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर पैदा हुई स्थितियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। बैठक ऐसे समय में हो रही है जब देश में हर दिन करीब 2 लाख नए कोरोना के मरीज मिल रहे हैं।

बुधवार को कुल 1 लाख 94 हजार से ज्यादा नए मामले आए थे और करीब 450 मरीजों ने दम तोड़ा था। इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने कोविड के धड़ाधड़ सामने आ रहे मामलों को लेकर इमरजेंसी मीटिंग की थी। इस बैठक में पीएम ने जिला स्तर पर पर्याप्त हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को सुनिश्चित करने की जरूरत पर जोर दिया था।