प्रयागराज। पुलिस का छात्रों के प्रति बर्बरतापूर्ण व्यवहार एक बार फिर सामने आया है। यूपी के प्रयागराज में पुलिस द्वारा लॉज में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल नौकरी नहीं मिलने की वजह से सड़कों पर उतरे छात्रों ने प्रयागर स्टेशन पर जोरदार प्रदर्शन किया और बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए छात्रों को वहां से हटाकर ट्रैक खाली करवाया अब ये वीडियो पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।
वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी एक लॉज का दरवाजा तोड़कर इसमें घुसने की कोशिश कर रहे हैं और वहां से छात्रों को बाहर निकाल रहे हैं। वीडियो में पुलिसकर्मी बंदूक की बट तो कोई लात मारकर दरवाजा तोड़ने का प्रयास कर रहा है। वहीं पुलिस ने भी इस पूरे मामले की सफाई दी है। एसएसपी ने कहा, छात्रों की ओर से पहले पथराव किया गया और इसके बाद कुछ पुलिसकर्मी लॉज में घुसे और बल प्रयोग किया, जो वीडियो में दिख रहा है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। एक तरफ जो उपद्रवी छात्र हैं उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा। दूसरी तरफ जिन पुलिसकर्मियों ने अनावश्यक बल प्रयोग किया है उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।