पेगासस जासूसी : न्यूयार्क टाइम्स के खुलासे से भूचाल, राहुल बोले- सत्ता, विपक्ष, सेना, कोर्ट किसी को नहीं छोड़ा

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। पेगासस स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर की खरीद पर अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर पर देश में सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस ने कहा है कि पेगासस डील में अब साफ हो गया है कि मोदी सरकार ने देश के साथ विश्वासघात किया है।

कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि इस सॉफ्टवेयर की खरीद के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं, जिन्होंने लोगों की मुखबिरी कराने के लिए इस सॉफ्टवेयर को खरीदा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया, ‘मोदी सरकार ने हमारे लोकतंत्र की प्राथमिक संस्थाओं, राजनेताओं और जनता की जासूसी करने के लिए पेगासस खरीदा था।’

राहुल ने लिखा, ‘फोन टैप करके सत्ता पक्ष, विपक्ष, सेना, न्यायपालिका सब को निशाना बनाया है। ये देशद्रोह है। मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है।’ अमेरिकी अखबार के खुलासे पर फिलहाल सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने थोड़ी देर पहले दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिकी अखबार में जो कुछ छपा है, वह वैसा ही है, जैसा कांग्रेस पार्टी कहती रही है।