उमर खालिद की जमानत का कोर्ट में विरोध, अमेरिका के 9/11 आतंकी हमले से दिल्ली दंगों की तुलना

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के वकील ने दिल्ली में हुए दंगों की तुलना अमेरिका में हुए सबसे खतरनाक आतंकी हमले से की है। उमर खालिद की जमानत का विरोध करते हुए SPP अमित प्रसाद ने कहा कि अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले और दिल्ली में हुए दंगे का पैटर्न एक जैसा ही है। 9/11 हमले के पहले सभी आतंकी एक विशेष स्थान पर पहुंचे थे और बकायदा प्रशिक्षण लिया था।

उन्होंने कोर्ट में कहा कि हमले के पहले सभी आतंकियों को बकायदा ट्रेनिंग दी गई थी, अपने-अपने ठिकाने पर पहुंच गए थे। ठीक ऐसा ही दिल्ली दंगों के दौरान भी हुआ है। कोर्ट में शुक्रवार को JNU के पूर्व छात्र उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका का विरोध करते हुए स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर अमित प्रसाद ने खालिद पर साजिश के तहत बैठकें आयोजित करने और धरना स्थल की निगरानी करने का आरोप लगाया।

प्रसाद ने कहा कि बाहरी तौर पर दिखावे के लिए आंदोलन को धर्मनिरपेक्ष बताया गया, जबकि आंदोलन पूर्व नियोजित और परीक्षण किया हुआ था।