पाकिस्तान। भारत में एक नाटकीय मूवमेंट से निकलकर अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सत्ता पर काबिज हो गए। केजरीवाल के राजनीतिक किस्से भारत में तो मशहूर हैं। लेकिन अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोग भी केजरीवाल से इंस्पायर हो रहे हैं। वहां भी आम आदमी पार्टी बन गई है। यहां केजरीवाल की भूमिका रिटायर्ड मेजर जनरल साद खट्टक निभा रहे हैं।
पूर्व सेना अधिकारी और रिटायर्ड राजनयिक मेजर जनरल साद खट्टक ने इसे पाकिस्तान आम आदमी मूवमेंट (PAAM) नाम दिया है। जनरल खट्टक ने पार्टी की लॉन्चिंग के दौरान कहा कि देश में इस पार्टी की जरूरत है। इसका उद्देश्य सत्ता में आम आदमी को लाने से जुड़ा हुआ है। हमारी पार्टी देश की राजनीति से परिवारवाद को खत्म करना चाहती है।
दरअसल, पाकिस्तान में पिछले काफी समय से इमरान सरकार को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान के बिगड़े आर्थिक हालात को लेकर जमात-ए-इस्लामी सरकार के खिलाफ बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। इसी बीच साद खट्टक ने पाकिस्तान आम आदमी मूवमेंट पार्टी की घोषणा कर इमरान सरकार की मुश्किलें बढ़ दी है।