jharkhand

गणतंत्र दिवस पर वन विभाग की झांकी और सेना की परेड को प्रथम स्थान

झारखंड
Spread the love

रांची। गणतंत्र दिवस-2022 के अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में राज्यपाल रमेश बैस के समक्ष राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं एवं विभिन्न सामाजिक विषयों पर झांकियों का प्रदर्शन किया गया। झांकी प्रदर्शन में वन-पर्यावरण विभाग की झांकी प्रथम, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी द्वितीय एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी तृतीय स्थान पर रही।

राज्यपाल के समक्ष राज्य के सुरक्षा बल के विभिन्न टुकड़ियों द्वारा बैंड डिस्प्ले एवं परेड का भी प्रदर्शन किया गया। बैंड डिस्प्ले में आर्मी बैंड प्रथम, जैप-01 बैंड द्वितीय एवं जैप-10 तृतीय स्थान पर रहा। परेड के उत्कृष्ट प्रदर्शन में सेना की परेड को प्रथम, सीआईएसएफ को द्वितीय एवं जैप वन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।