ओमिक्रॉन का पता लगाएगी देश की पहली स्वदेशी टेस्ट किट Omisure, जानें कब से मिलेगी और कीमत भी

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। ICMR ने ओमिक्रॉन की पहचान के लिए पहली स्वदेशी टेस्ट किट को मंजूरी दे दी है। इस टेस्ट किट का नाम ओमिश्योर (Omisure) रखा गया है। इसकी मदद से ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता लगाया जा सकता है। इस किट को अमेरिका आधारित कंपनी थर्मो फिशर ने डिजाइन और विकसित किया है, जबकि टाटा द्वारा निर्मित किया गया है। ये किट दो स्तरों पर काम करती है। सबसे पहले यह मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि करती है और दूसरा इस बात की भी पुष्टि करती है कि क्या मरीज में ओमिक्रॉन वैरिएंट है या नहीं।

कंपनी के मुताबिक, ये किट 12 जनवरी से उपलब्ध होगी। इस किट की कीमत 250 रुपए प्रति टेस्ट निर्धारित किया गया है। किट का रन टाइम 85 मिनट और टर्न अराउंट टाइम 130 मिनट है। गुरुवार तक ओमिक्रॉन के 2630 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

इस बीच आईसीएमआर ने बीते वर्ष 30 दिसंबर को देश की पहली आरटीपीसीआर ओमिक्रॉन टेस्ट किट को मंजूरी दी है। इससे पहले ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता लगाने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग की मदद ली जा रही थी। लेकिन अब ओमिस्योर की मदद से ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता तुरंत लगाया जा सकता है।