देश के 23 राज्‍यों में मिले ओमिक्रोन के मामले, जानें अपडेट

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। ओमिक्रोन तेजी से पैर पसार रहा है। यह देश के 23 राज्‍यों में पहुंच चुका है। इसकी संख्‍या 14 सौ के पार हो गई है। इसे लेकर भयभीत होने की जरूरत नहीं है। सावधान और सतर्क रहना है। कोविड की सरकारी गाइडलाइन का पालन करना है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 1,431 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे अधिक 454 एवं 351 मामले दर्ज किये गये हैं। ओमिक्रोन के 1,431 मरीजों में से 488 मरीज रिकवर हो गए हैं।

मंत्रालय के अनुसार जम्‍मू-कश्‍मीर, अंडमान निकोबार, गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मनीपुर, पंजाब में भी ओमिक्रोन के मरीज पाये गये हैं।