बाहुबली गुड्डू पंडित समेत इन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द, हताश होकर उठाया खौफनाक कदम…

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 11 जिलों की 58 सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिसमें बाहुबली नेता व पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित और बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोप योगेश राज का नामांकन रद्द कर दिया गया है। दलित नेता चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से लेकर एलजेपी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सहित कई निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हो गए हैं। नामांकन पत्र खारिज होने से एक प्रत्याशी ने आत्मदाह की कोशिश भी की है।

मुजफ्फरनगर जिले की छह विधानसभा सीटों पर कुल 103 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। सोमवार को सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई है। छह विधानसभा सीट के आरओ ने जांच करते हुए 17 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को निरस्त किया है। ऐसे में अब करीब 86 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए है। मीरापुर विधानसभा सीट पर सबसे अधिक सात नामांकन पत्र निरस्त हुए है।

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जोगिंदर सिंह का नामांकन प्रशासन ने सोमवार को निरस्त कर दिया है। ऐसे में जोगिंदर सिंह ने कलेक्ट्रेट में आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मुस्‍तैदी दिखाते हुए उनसे तेल का कैन छीन लिया। बुलंदशहर जिले की सात विधानसभा सीटों पर 19 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त कर दिए गए हैं। 19 नामांकन रद्द होने के बाद अब मैदान में कुल 69 प्रत्याशी शेष है।