मंत्री ने छत्तीसगढ़ के सीएम और कोल इंडिया के अफसरों संग की बैठक, कही ये बात

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने छत्तीसगढ़ स्थित साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की भूमि संबंधी विभिन्न मुद्दों का शीघ्र समाधान करने की मांग की है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ 7 जनवरी को हुई वर्चुअल बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि इस तरह के मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाए तो छत्तीसगढ़ से कोयले के उत्पादन को और बढ़ाया जा सकता है। उन्‍होंने मुख्यमंत्री से खनिज क्षेत्र में हाल ही में किए गए सुधारों के अनुरूप खनिज ब्लॉकों की नीलामी में तेजी लाने का भी अनुरोध किया है।

देश में कोयले की उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा के लिए कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अलग बैठक में केंद्रीय कोयला मंत्री ने प्रबंधन से आग्रह किया कि वार्षिक उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए वे अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों को प्रेरित करें। अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 100 दिनों की कार्य योजना का पालन करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने ताप विद्युत संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति को प्राथमिकता देने पर भी जोर दिया। मंत्री ने सुरक्षा के साथ उत्पादन बढ़ाने के महत्व को दोहराया।