मोइन अली की जर्सी से शराब के ब्रांड का लोगो हटा, जानिए क्‍या है वजह

खेल देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। क्रिकेट लीग की चेन्नई टीम ने मोइन अली की मांग पर उनकी जर्सी से शराब के ब्रांड का लोगो हटा दिया है। मोईन अली ने आईपीएल में शामिल होने से पहले ही सीएसके के सामने मांग रखी थी कि वो आईपीएल 2021 के मुकाबलों के दौरान टीम की जर्सी पर शराब के ब्रांड का लोगो नहीं लगाना चाहते हैं। सीएसके उनकी इस मांग का मान लिया है।

सीएसके ने अली को 7 करोड़ की राशि में खरीदा था। पिछले सीजन वह इंग्लिश क्रिकेटर विराट कोहली की कप्‍तानी में बैंगलोर टीम के लिए खेले थे। अली इस्लाम धर्म का पालन करते हैं, जिसमें न केवल शराब का पीना बल्कि उसके बेचने और बेचने में सहायता करना भी निषेध है।

बता दें कि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला भी अपनी राष्ट्रीय टीम की जर्सी पर बीयर कंपनी का लोगो लगाने से इनकार कर चुके है। जिसकी वजह से उनकी मैच फीस का हिस्सा काट लिया जाता है। वहीं आईपीएल 2013 में भारतीय क्रिकेटर परवेज रसूल ने भी पुणे वॉरियर टीम की तरफ से खेलते हुए अपनी जर्सी पर बने शराब के लोगो को छिपा लिया था।