हजारीबाग। हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वे सावधानी से रहें। बेवजह भीड़ से बचें, मास्क लगाकर घर से निकलें और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
सदर विधायक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि उनके मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी ने भी की है। साथ ही उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है। सदर विधायक जल्द स्वास्थ्य होने की कामना उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता भी कर रही है।