रांची। झारखंड में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो इसके लिए अब राज्य भर के वकील अब गोलबंद होने लगे हैं। इसी कड़ी में राज्य बार काउंसिल की बैठक रविवार को हुई। इसमें हाईकोर्ट अधिवक्ता और बार काउंसिल सदस्य हेमंत शिकरवार पर हुए हमले पर चर्चा की गई।
इस दौरान निर्णय लिया गया कि हमले के विरोध में एक फरवरी को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। इस दौरान न्यायिक कार्य बंद रखा जायेगा। वहीं, दो फरवरी से अधिवक्ता काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि काउंसिल के सदस्य 31 जनवरी को हजारीबाग जायेंगे और घटना में घायल हुए हेमंत शिकरवार से मिलेंगे।
साथ ही साथ अन्य उच्च प्रशासनिक अधिकारियों, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित अन्य से मिलकर इस घटना में शामिल दोषी व्यक्तियों पर सख्त और ठोस कार्रवाई करने का अनुरोध करेंगे। बार कांउसिल के मीडिया प्रभारी संजय विद्रोही ने बताया कि दो फरवरी से काले रिबन पहनकर अधिवक्ता अपना विरोध जतायेंगे। सरकार द्वारा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने लिए अपनी एकजुटता का परिचय देंगे।