छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई कथित ‘धर्म संसद’ में महात्मा गांधी को गाली देने वाले कालीचरण महाराज को 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने कालीचरण को मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया था। उसी दिन रायपुर की अदालत न कालीचरण को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा दिया था।
हिरासत की सीमा खत्म होने से पहले ही शुक्रवार को कालीचरण को स्थानीय अदालत में पेश किया गया था। कालीचरण महाराज के वकीलों ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में जमानत पर रिहाई के लिए याचिका दायर की है।