
नई दिल्ली। आज यानी बुधवार सुबह सूचना और प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। हैकर्स ने उसका नाम ?ߋߊn ᛖʋsƙ करके प्रोफाइल फोटो पर मछली की तस्वीर लगा दी थी। इसके साथ-साथ कई सारे ट्वीट भी पिछले कुछ वक्त में किए गए। कुछ देर बाद अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया और उन ट्वीट्स को भी हटा दिया गया।
अकाउंट के ठीक होने की जानकारी आईटी मंत्रालय के अकाउंट से दी गई। ये हैकर्स वही हो सकते हैं जिन्होंने पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट भी हैक किया था क्योंकि इसपर भी ठीक वैसा ही कंटेंट देखा जा रहा है जो तब देखा गया था। इससे पहले ICWA, IMA आदि का ट्विटर अकाउंट भी हैक हुआ था।