भारत ने पाक पर की फिर डिजिटल स्ट्राइक! जानें वजह

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान पर फिर डिजिटल स्ट्राइक किया है। देश विरोधी कंटेंट वाले 35 यूट्यूब चैनल और 2 वेबसाइट को बंद कर दिया गया है। इससे पहले दिसंबर 2021 में भारत ने देश विरोधी कंटेंट वाले 20 यूट्यूब चैनलों को बंद कर दिया था। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी। 

अपूर्व चंद्रा ने बताया कि देश विरोधी कंटेंट वाले यूट्यूब चैनल, वेबसाइट और फेसबुक पेज पर बड़े पैमाने पर फॉलोवर्स थे और करीब 130 करोड़ व्यूज थे। ये सभी अकाउंट्स पाकिस्तान के बाहर के थे. फेक न्यूज का प्रचार-प्रसार कर भारत के खिलाफ फेक न्यूज प्रसारित कर रहे थे।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव विक्रम सहाय ने बताया कि शुक्रवार को देश विरोध कंटेंट देने वाले 35 यूट्यूब चैनल, 2 ट्विटर, 2 इंस्टाग्राम, 1 फेसबुक अकाउंट्स और दो वेबसाइट के खिलाफ आईटी नियमों के तहत कार्रवाई की गई है। ये सभी ये सभी भारत विरोधी प्रोपेगेंडा को बढ़ावा दे रहे थे। उन्होंने बताया कि इन सोशल मीडिया अकाउंट्स और वेबसाइट्स पर फेक न्यूज के जरिए लोगों को गुमराह किया जा रहा था।