मुंबई। मुंबई के 74 वर्षीय बुजुर्ग से क्रेडिट कार्ड पर लगभग 1 लाख रुपये ठग लिए गए। शख्स ने फेसबुक पर विज्ञापन देखा जिसमें 100 रुपये में एक थाली के साथ दो मुफ्त थाली देने का वादा किया गया था। इस विज्ञापन में क्रेडिट कार्ड के जरिए सिर्फ 10 रुपये के एडवांस पेमेंट करने की जरुरत थी। बाकी 90 रुपये डिलीवरी पर देने थे। जैसे ही बुजुर्ग ने 10 रुपये का भुगतान करने के लिए कार्ड का इस्तेमाल किया, उनके कार्ड से दो बार 49,760 रुपये कट गए। ठगी के बाद बुजुर्ग ने खार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित के शिकायत के मुताबिक, फेसबुक पर विज्ञापन देखने के बाद उन्होंने दिए गए नंबर पर कॉल किया, सामने वाले शख्स ने उन्हें अपना नाम दीपक बताया। आर्डर देने के लिए उसने क्रेडिट कार्ड की डिटेल देने को कहा। पुलिस मामला दर्ज कर जाँच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, जिस अकाउंट में पैसा गया है, उसकी जानकारी जुटाने के लिए बैंक से जानकारी मांगी है। जालसाज को ट्रैक करने के लिए खार पुलिस कॉल डेटा भी इकट्ठा कर रही है।