बिहार में अब शिक्षक करेंगे शराबियों और शराब सप्लाई करने वालों की पहचान

देश बिहार
Spread the love

पटना। बिहार में अब शिक्षक शराबियों और शराब की आपूर्ति करने वालों की पहचान कर इसकी जानकारी मद्य निषेध विभाग को देंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने राज्य के सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को एक पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि ऐसी सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं कि अभी भी कतिपय लोग चोरी-छिपे शराब का सेवन कर रहे हैं। इसे रोकना अति आवश्यक है।

उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि इस संबंध में निर्देश दिया जाता है कि प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षा समिति की बैठक आहूत कर नशामुक्ति के संदर्भ में आवश्यक जानकारी दी जाए।