नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) ने 2024 के आम चुनावों में बीजेपी को हराने का फार्मूला सामने रखा है। किशोर ने कहा कि बीजेपी ने हिन्दुत्व, चरम राष्ट्रवाद और लोक जनकल्याणकारी नीतियों का एक मजबूत नैरेटिव तैयार किया है।
बकौल पीके, बिना इस नैरेटिव को ध्वस्त किए या उसका काउंटर नैरेटिव पेश किए बिना विपक्षी दलों की जीत आसान नहीं होगी। पीके ने कहा कि विपक्षी दलों को इन तीन (हिन्दुत्व, चरम राष्ट्रवाद और लोक जनकल्याणकारी नीतियों) में से कम से कम दो मोर्चों पर बीजेपी को पछाड़ना होगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि बीजेपी की लोकप्रियता केवल हिंदुत्व के भरोसे नहीं टिकी है। उसकी व्यापकता और लोकप्रियता के पीछे दो अन्य तत्व चरम राष्ट्रवाद और लोक कल्याण हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल विधान सभा चुनावों में ममता बनर्जी ने बीजेपी के नैरेटिव के ऊपर उप क्षेत्रवाद (बंगाली अस्मिता) का मुद्दा अध्यारोपित कर दिया था।