छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरजिंदर पाल सिंह को हरियाणा के गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरजिंदर छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख रह चुके हैं। उन पर भ्रष्टाचार, आय से अधिक संपत्ति रखने और राजद्रोह के आरोप हैं और वो निलंबित हैं।
1994 बैच के आईपीएस अधिकारी गुरजिंदर पाल सिंह को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का करीबी बताया जाता है। पिछले साल जुलाई में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और आर्थिक अपराध ब्यूरो ने उनके रायपुर स्थित घर समेत, 15 से भी अधिक अलग-अलग जगहों पर छापा मारा था।
पांच दिन बाद पुलिस ने उनके घर के पीछे से बरामद डायरी और फटे हुए कुछ पन्नों को आधार बना कर राजद्रोह का मामला दर्ज कर लिया। इसमें कहा गया कि डायरी में गुरजिंदर द्वारा नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां लिखी गई हैं।