गोवा: पूर्व CM लक्ष्मीकांत पारसेकर बीजेपी से देंगे इस्तीफा

अन्य राज्य देश
Spread the love

गोवा। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता लक्ष्मीकांत पारसेकर आज पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने खुद इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि मैं आज शाम बीजेपी से औपचारिक तरीके से इस्तीफा दे दूंगा। पारसेकर पिछले कुछ समय बीजेपी से नाराज चल रहे हैं और उनकी नाराजगी तब और बढ़ गई जब उनकी सीट मंडरेम से दयानंद सोपते को इस बार बीजेपी ने टिकट दे दिया।

पारसेकर मंडरेम से 2017 में भी चुनाव लड़े थे,  लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार दयानंद सोपते से उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। सोपते 2019 में अपना पाला बदलकर भाजपा में शामिल हो गए थे। 65 वर्षीय नेता पारसेकर ने पारसेकर ने कहा, फिलहाल, मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है।

मैं आगे क्या करूंगा, इसका फैसला बाद में होगा। पारसेकर के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की संभावना है। पारसेकर फिलहाल आगामी गोवा चुनाव के लिए भाजपा की घोषणा-पत्र समिति के प्रमुख हैं और पार्टी की कोर समिति के भी सदस्य हैं।