अमेरिका। अमेरिका और कनाडा की सीमा पर एक त्रासदी में एक बच्चा समेत चार भारतीयों का एक परिवार बर्फीले तूफान में फंस गया, जिससे सभी की मौत हो गई। मैनिटोबा रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने बताया कि एमर्सन के नजदीक कनाडा-अमेरिका सीमा पर कनाडा की ओर बुधवार को चार शव मिले, जिनमें दो शव वयस्कों के, एक किशोर का और एक नन्हे से बच्चे का है।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका-कनाडा सीमा पर चार भारतीय नागरिकों के एक परिवार की ठंड से मृत्यु के बाद दुख जताया और अमेरिका एवं कनाडा में भारतीय राजदूतों को निर्देश दिया को स्थिति पर तत्काल कदम उठायें। प्राधिकारियों का मानना है कि उक्त परिवार कड़ाके की ठंड की चपेट में उस समय आया जब उसने एक बर्फीले तूफ़ान के बीच वहां से गुजरने का एक असफल प्रयास किया।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘इस खबर से स्तब्ध हूं कि कनाडा-अमेरिका सीमा पर एक शिशु सहित चार भारतीय नागरिकों की जान चली गई है। अमेरिका और कनाडा में हमारे राजदूतों से स्थिति पर तत्काल कदम उठाने को कहा गया है।” जयशंकर ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू और कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया से बात की। राजदूत संधू ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है।