PM मोदी से बोले गहलोत- संघवाद की भावना के खिलाफ है IAS कैडर नियमों में बदलाव

अन्य राज्य देश
Spread the love

राजस्थान। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी केंद्र सरकार को घेरते हुए आईएएस (कैडर) रूल्स 1954 में संशोधन के फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर गहलोत ने इस पर चिंता जताई है।

उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि IAS अधिकारियों के केंद्र में डेपुटेशन के नियमों में संशोधन से देश के संघवाद की साझा भावना पर खतरा पैदा हो जाएगा। उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा का गठन आजादी के बाद जनकल्याण और संघवाद को मजबूत करने के लिए किया गया था, लेकिन जिस तरह केंद्र सरकार इसमें संशोधन कर रही है।

इससे इस सेवा के गठन के उद्देश्यों पर का बुरा प्रभाव पड़ेगा. गहलोत ने आगे लिखा कि केंद्र के इस फैसले से राज्य में प्रशासनिक अधिकारियों की कमी हो जाएगी। केंद्र के फैसले से अधिकारी बिना डर और पक्षपात के काम नहीं कर पाएंगे।