रांची। पूर्व केंद्रीय मंत्री और यूपी मेंक्षकांग्रेस के स्टार प्रचारक आरपीएन सिंह आज मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गये। भाजपा में शामिल होते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह के सुर बदल गये। उन्होंने मीडिया के सवाल पर यूपी में का बा…गाया।
कहा-यूपी में गुंडागर्दी और गुंडन के समाप्ति बा, बुझनी न रउआ, कुछ साल पहले मालूम बा न किस तरह के गुंडई-बदमाशी होत रहे, अब सब बंद हो गईल। लाठी बा-डंटा बा सोझ रह न त पुलिसवा ठीक कर दी। डबल इंजन की सरकार में सब ठीक बा।
बीजेपी में शामिल होने के बाद आरपीएन सिंह ने जेपी नड्डा, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने काफी कम समय में राष्ट्र निर्माण का कार्य किया है। श्री सिंह ने यह भी कहा कि यूपी में सीएम योगी ने कानून व्यवस्था में सुधार किया है। वह आगे बोले कि मैं पूर्वांचल से आता हूं, जिसका मुझे गर्व है।
यहां डबल इंजन की सरकार ने काफी विकास कार्य किये हैं। आरपीएन सिंह ने कांग्रेस की सोच पर भी सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस में पहले वाली बात नहीं रही। बीजेपी में आने पर बोले- देर आये दुरुस्त आये। यहां बता दें कि आरपीएन सिंह के झारखंड कांग्रेस के भी प्रभारी थे।