जमशेदपुर। पेट्रोल सब्सिडी योजना को लेकर मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में चार स्थानों पर कैंप लगाया। लाभुकों को निबंधन कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से गैस में सब्सिडी मिलने की योजना है, उसी प्रकार झारखंड सरकार पेट्रोल सब्सिडी योजना शुरू कर रही है। इसका लाभ राशन कार्ड के माध्यम से मिलेगा। मोबाईल एप के माध्यम से निबंधन कराया जाएगा।
गुमराह करने वालों से सतर्क रहें
ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि पेट्रोल सब्सिडी योजना में राशन कार्ड से जोड़ने पर राशन कार्ड से नाम हट जाएगा। राशन नहीं मिलेगा। इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भ्रम फैलाने वाले लोगों को चिहिन्त करके उनपर एफआईआर दर्ज करने की बात कही। उन्होंने बताया कि आपको गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा रहै है। पेट्रोल सब्सिडी के लिए राशन कार्ड की जरूरत पड़ रही है, ताकि यह पता चल सके कि आप किस श्रेणी में आते है। इसका कोई दुरूपयोग नहीं करे। इसके लिए राशन कार्ड की आवश्कता पड़ रही है। सभी को एप के माध्यम से डेमो दिखाया गया कि किस प्रकार निबंधन कर सकते है।
आवेदन करने की जानकारी दी
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि राशन कार्डधारियों को दो पहिया वाहन में उपयोग के लिए पेट्रोल में सब्सिडी है। आवेदक को मोबाईल एप के माध्यम से आवेदन करना है। लिंक के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि एनएफएसए अथवा जेएसएफएसएस का राशन कार्डधारी होना चाहिए। राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का आधार संख्या अंकित होना चाहिए। आवेदक के आधार से लिंक बैंक खाता संख्या एवं मोबाईल संख्या अद्यतन होना चाहिए। आवेदक के वाहन का निबंधन आवेदक के नाम से होना चाहिए। आवेदक का दो पहिया वाहन झारखंड में निबंधित होना चाहिए, ताकि सब्सिडी की राशि उनके खाते में जा सके।