बिरयानी नहीं देने पर की मारपीट, जांच होने पर मामला कुछ और भी निकला

देश बिहार
Spread the love

कैमूर। बिरयानी नहीं देने पर होटल संचालक से तीन लोगों ने मारपीट की। पुलिस ने तीनों को पकड़ा। जांच करने पर मामला कुछ और भी निकला। यह घटना बिहार के कैमूर जिले का है।

जानकारी के मुताबिक जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी के समीप एक होटल के पास तीन लोग पहुंचे। संचालक से बिरयानी मांगने लगे। बिरयानी नहीं देने पर मारपीट करने लगे।

घटना की सूचना होटल संचालक चंदन तिवारी ने मोहनिया थाने को दी। वहां पहुंचकर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसकी जांच अनुमंडल अस्पताल में कराई गई।

अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद उनके शराब पीने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार लोगों में पुसौली निवासी नीतीश सिंह, भेलमा निवासी शनि कुमार और चंदन कुमार बताए गये हैं। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।