कोरोना के डर से पूरे परिवार ने खाया जहर, दो की मौत, मां और बेटे गंभीर

अन्य राज्य देश
Spread the love

तमिलनाडु। तमिलनाडु के मदुरै शहर के कालमेदु में रविवार को कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका के कारण एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसमें दो लोगों की जान चली गई। वहीं अन्य दो को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

वी. ज्योतिका (23) और उसका बेटा वी. रितिश (03) अपने घर में मृत पाए गए, जबकि उसकी मां एन. लक्ष्मी (46) और छोटा भाई एन. सिबिराजी (13) को सरकारी राजाजी अस्पताल (जीआरएच) ले जाया गया। पड़ोसियों का मानना है कि परिवार के आत्महत्या करने का कारण कोरोना संक्रमण से प्रभावित होना था। लक्ष्मी के पति नागराजन और उसकी छोटी बेटी अनिता की पिछले अन्य बीमारियों के चलते मौत हो गई थी।

इस बीच ज्योतिका सर्दी जुकाम और बुखार से पीड़ित थी, जब उसने आरटी-पीसीआर जांच कराई तो वह कोरोना संक्रमित पाई गई। आर्थिक तंगी से गुजर रहा परिवार अधिक परेशान हो गये कि ये दैनिक जीवन को और प्रभावित कर सकता है। सिलेमान पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।