मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट में मिली एक्सपायरी दवा, कार्रवाई के निर्देश

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में कोविड-19 के होम आइसोलेटेड मरीजों को दिए जाने वाले मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट में एक्सपायरी दवा पाया गया। इस मामले जिला प्रशासन आवश्यक कार्रवाई करेगा। मामले को संज्ञान में लेते हुए रांची उपायुक्त छवि रंजन ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने कहा कि जो भी इसके लिए दोषी हैं, उस पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।

मेडिसिन किट में एक्सपायरी दवा के मामले में सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा भी संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। प्रबंधन की ओर से कहा गया कि कुछ किट पुराने थे, जिनमें लिवोसेम-एम नाम की दवा थी। ऐसे किट का वितरण होम आइसोलेटेड मरीजों को नहीं किया गया है।

अस्‍पताल प्रबंधन ने कहा कि आज से जो किट होम आइसोलेटेड मरीजों को वितरित की गई हैं, उसमें यह दवाई नहीं है। भूलवश अगर दवा हो तो मरीज इसका सेवन नहीं करें। एसडीओ बुंडू अजय कुमार ने कहा कि इस मामले में जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।