लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड की उदरंगी पंचायत के सेंगरा टोली में जय श्रीराम समिति की बैठक रतिया उरांव की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिला मंत्री व भंडरा प्रखंड प्रभारी रामकुमार साहू उपस्थित हुए। मौके पर समिति के विस्तारीकरण को लेकर चर्चा की गई।
उपस्थित लोगों ने कहा समिति जिले के हर क्षेत्रों में है। हालांकि हमारे गांव में नहीं होने से लोगों को समिति के लाभ से वंचित रहना पड़ता है। इसलिए हम सब गांव वाले जिला मंत्री के समक्ष कमेटी गठन करने का आग्रह करते हैं। जिला मंत्री की मौजूदगी में सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन किया गया।
प्रखंड प्रभारी ने कहा जय श्री राम समिति के प्रति लोगों का विश्वास और भरोसा जग रहा है। निश्चित ही संगठन मजबूती की ओर अग्रसर है। पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं का समिति से जुड़ना समय की मांग है। मौके पर राजेंद्र उरांव, दयानंद यादव, मनोज यादव, नितेश यादव, रामकुमार, दिलेश्वर, शिवरतन, दिनेश, राजकुमार समेत अन्य महिला-पुरुष मौजूद थे।
ये है नई कमेटी
अध्यक्ष – दिलीप यादव
उपाध्यक्ष – नमित कुमार
संगठन मंत्री – आकाश यादव
महिला अध्यक्ष – अनीता देवी