
कश्मीर। जम्मू कश्मीर के शोपियां में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। किलबल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेर लिया था। पुलिस और सेना की जॉइंट टीम ने किलबल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। यहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी.
जैसे ही सुरक्षाबल आतंकियों के ठिकाने के पास पहुंचे, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर जवाबी ऑपरेशन शुरू कर दिया है। दो आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सुरक्षाबलों को मिली थी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में एक को ढेर कर दिया।