बड़ी बहन ने घेरा सिद्धू को, बोलीं- प्रापर्टी पर कब्जा कर मां को किया बेघर

देश
Spread the love

पंजाब। पंजाब में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को अपनों ने ही घेर लिया है। उनकी बहन डा. सुमन तूर ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुमन ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि सिद्धू ने प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के लिए मां को बेघर किया और झूठ बोला है.

उन्होंने कहा कि, “मैं सिद्धू नहीं हूं कि झूठ बोलूंगी।” एक तरफ जहां सीएम के पद के लिए चन्नी और सिद्धू का नाम आगे किया जा रहा है वहीं विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बहन द्वारा किए गए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सिद्धू की मुश्किलें बढ़ गई है। सिद्धू की अमेरिका में रहने वाली बहन डा. सुमन तूर ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाई सिद्धू ने पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद मां निर्मल भगवंत और बहनों को घर से निकाल दिया था।

सुमन तूर ने कहा कि उनकी मां ने लावारिस हालत में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दम तोड़ा था। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव के कारण ऐसा नहीं कर रही हूं, बल्कि मुझे एक आर्टिकल के जरिए यह जानकारी मिली है कि नवजोत सिद्धू ने मेरी मां के बारे में यह बयान दिया था कि वह और उसके पिता तब अलग हो चुके थे, जब वह 2 साल के थे। उनका अपनी मां और बहनों के साथ कोई रिश्ता नहीं होगा। सुमन ने कहा कि जो सिद्धू अपने परिवार का नहीं हुआ वो किसी और का क्या होगा।